ऐसी चीज की ख्वाहिश मत रखो जो हासिल ना हो सके अपनी औकात से ज्यादा चाहत रखना यह दुख का कारण हो सकता है वहीं तक जाने की सोचो जहां तक तुम्हारे अंदर दृढ़ विश्वास हो कि तुम पहुंच जाओगे
हिंदी शायरी असर प्यार का होने लगा है नजदीकियां बढ़ने लगी है मन खुशियों का ख्वाब संजोने लगा है तुम्हारी मीठी मीठी बातें दिल को प्यार के रस में डूबने लगी है जिंदगी में सुकून रहने लगा है shayari